• सीमेंट इंडस्ट्री और पर्यटन को मिलेगा बूस्ट

भोपाल/मैहर। मध्यप्रदेश को 1 साल के अंदर एक और एयरपोर्ट मिलेगा। 3 महीने पहले रीवा एयरपोर्ट की शुरुआत के बाद अब सतना एयरपोर्ट भी बनकर तैयार है। एयरपोर्ट 30 करोड़ रुपए की लागत से बना है। एयरपोर्ट से उड़ान संचालन की शुरुआत पीएम श्री वायु सेवा से होगी। एयरपोर्ट का उद्घाटन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू करेंगे। उनसे समय मांगा गया है। तारीख मिलते ही प्रदेश के सातवें एयरपोर्ट सतना से भी फ्लाइट टेक ऑफ और लैंड हो सकेगी। उम्मीद है कि फरवरी से फ्लाइट उड़ान भरना शुरू कर देगी। यहां से 19 सीटर कॉमर्शियल फ्लाइट उड़ान भर सकेगी।
एक साल में बनकर तैयार हुआ
सतना एयरपोर्ट करीब एक साल में बनकर तैयार हुआ है। पिछले महीने डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) की टीम ने एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया था। इसके बाद डीजीसीए ने लाइसेंस भी दे दिया। अब संचालन शुरू होगा।
सतना से एयर कनेक्टिविटी बढ़ेगी
क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। नई पहल से टूरिस्ट सतना और इसके आसपास के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्पॉट तक आसानी से पहुंच सकेंगे। इसके लिए यहां सबसे पहले पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा की शुरुआत होगी। यहां से सप्ताह में दो दिन के लिए वायु सेवा का शेड्यूल जारी कर दिया गया था। एयरपोर्ट का उद्घाटन नहीं होने की वजह से बुधवार एवं रविवार को सतना की जगह रीवा-सिंगरौली से वायु सेवा संचालित की जा रही है।