आरोपियों के पास से तीन तमंचे और नौ कारतूस बरामद

कानपुर। सेन पश्चिम पारा क्षेत्र के स्वर्ण जयंती विहार में रविवार रात पुलिस और लुटेरों का आमना-सामना हो गया। पुलिस के घेराबंदी करने पर लुटेरों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक लुटेरे के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल लुटेरे और उसके दो साथियों गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से लूटी गई एक चेन, तीन तमंचे और नौ कारतूस बरामद हुए हैं। सोमवार पुलिस तीनों को कोर्ट में पेश करेगी। डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि स्वर्ण जयंती विहार के पास रात करीब 10 बजे पुलिस टीम गश्त कर रही थी। उसी दौरान एक बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे। तीनों पुलिस को देखकर जंगल की तरफ भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में कन्नौज निवासी राहुल के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसके दो साथी पैदल ही जंगल की तरफ भाग निकले। पुलिस टीम ने राहुल को दबोचने के बाद जंगल में कॉम्बिंग कर उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर दिया। आरोपियों से लूटी गई एक चेन और नकदी के अलावा तमंचे व कारतूस बरामद हुए है। पकड़े गए तीनों राहुल,अश्वनी और ब्रजेश कन्नौज के रहने वाले वाले है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। तीनों आरोपियों ने शहर के दक्षिण क्षेत्र के कई थानाक्षेत्रों में चेन लूट, पॉकेटमारी, चोरी समेत कई घटनाओं को कबूला है।