• भोपाल में देवी अहिल्या के जन्मोत्सव के कार्यक्रम में करेंगे सहभागिता

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को समत्व भवन में लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती पर भोपाल के जम्बूरी में आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। भोपाल में 31 मई को महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन पर केंद्रित  महिला सम्मेलन में का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी 31 मई को भोपाल के जम्बूरी मैदान में आयोजित होने वाले महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन पर केंद्रित विशाल महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह आयोजन लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती को समर्पित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को समत्व भवन में हुई बैठक में इसकी जानकारी दी और तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह सम्मेलन प्रदेशवासियों के लिए गर्व का विषय है, जिसमें लगभग एक लाख महिलाएं भाग लेंगी। सम्मेलन का आयोजन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसमें भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय का भी सहयोग रहेगा। इस कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था महिलाएं ही संभालेंगी। इस उच्चस्तरीय बैठक में परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, मुख्य सचिव अनुराग जैन सहित विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

डाक टिकट और स्मृति सिक्के का होगा विमोचन
कार्यक्रम के दौरान लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर को समर्पित डाक टिकट और स्मृति सिक्के का विमोचन भी प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का विजन ही राज्य शासन का मिशन है और इस सम्मेलन में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में प्रदेश की उपलब्धियों को व्यापक रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।विज्ञापन
सम्मेलन की कमान महिलाएं संभालेंगी
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस ऐतिहासिक सम्मेलन की संपूर्ण व्यवस्थाओं की कमान महिलाओं को सौंपी जाए। मंच संचालन, भीड़ प्रबंधन, यातायात, मीडिया और सुरक्षा व्यवस्थाओं सहित हर स्तर पर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। यह प्रदेश में महिला सशक्तिकरण का एक प्रभावी उदाहरण प्रस्तुत करेगा।
स्व-सहायता समूहों और योजनाओं की प्रदर्शनी
सम्मेलन में स्व-सहायता समूहों के नवाचार, महिलाओं द्वारा संचालित स्टार्टअप, उद्योग-रोजगार, सेफ सिटी प्रोजेक्ट, और महिला केंद्रित सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। विभिन्न विभाग अपने-अपने स्टॉल के माध्यम से महिलाओं के हित में संचालित कार्यक्रमों को प्रदर्शित करेंगे।  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिए कि सम्मेलन में शामिल होने वाली महिलाओं के आगमन-प्रस्थान, पेयजल, खान-पान और बैठने की व्यवस्था व्यवस्थित और सुविधाजनक हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नारी शक्ति को सशक्त बनाने की दिशा में सतत रूप से कार्य कर रही है और यह आयोजन उस संकल्प को और बल देगा।