सुनी सुनाई : मप्र भाजपा के परेशान विधायक दस्तावेज जलाने में लगे हैं!

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक बहुत परेशान है और परेशानी के कारण पिछले दो दिन से वे अपने घर में दफ्तर में अपने मिलने वालों के यहां और जो उनसे जुड़े हुए हैं उनके घरों में सफाई का काम कर रहे हैं। यानी फाइलें ढूंढी जा रही हैं। आपत्तिजनक कागज हटाए जा रहे हैं। दस्तावेज जलाए जा रहे हैं। और इतने ज्यादा तनाव में हैं विधायक जी सो नहीं पा रहे हैं। दरअसल विधायक जी का दोष इतना है कि उन्होंने कुछ ऐसी जमीनें खरीद ली है जो विवाद में हैं। अब खबर यह आ रही है कि बहुत जल्दी ईडी उनके घर की ओर आने वाली है और ईडी के भनक लगते ही विधायक जी ने सब काम छोड़ दिए हैं और वे लगे हुए हैं कागजों की छटाई में फाइलों को करने में कैसे जो आपत्तिजनक कागज है उन्हें जला दिए जाए आवश्यक कागज रखे जाए अनावश्यक हटाए जाए ऐसे कागज जो ईडी के हाथ ना पड़ जाए उन्हें कहीं और छुपा दिया जाए यह तमाम सारी मुहिम चल रही है मेरे पास खबर यह है भोपाल दिल्ली और अनेक जगह पर जहां-जहां उनके आशियाने हैं विधायक जी के हर जगह पर यह काम चल रहा है। 15 से 20 लोग फाइलों की छटाई में लगे हैं। सफाई में लगे हैं। दस्तावेजों को जलाया जा रहा है। और विधायक जी की तो नींद उड़ चुकी है। पता नहीं ह नींद कब आएगी। ईश्वर मालिक है। फिलहाल मैं ना विधायक जी का नाम बता रहा हूं, ना उनका शहर बता रहा हूं, ना उनकी कांस्टेंसी बता रहा हूं। जो मैंने सुनी सुनाई थी वह आपको सुना दी।