पीएम की चादर अजमेर दरगाह लाए मंत्री
- रिजिजू बोले- पीएम की ओर से चादर चढ़ाना, जैसे देश की ओर से चादर चढ़ाना
अजमेर। अजमेर दरगाह विवाद के बीच पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से आज (शनिवार) यहां चादर पेश की जाएगी। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री तथा संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू उनकी चादर लेकर विमान से जयपुर और यहां से अजमेर पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में वे दरगाह में चादर चढ़ाएंगे। जयपुर एयरपोर्ट पर रिजिजू ने कहा, पीएम मोदी की ओर से चादर चढ़ाना पूरे देश की ओर से चादर चढ़ाने जैसा है। हम देश में अच्छा माहौल चाहते हैं। अजमेर में दरगाह पर लाखों लोग आते हैं। उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए ऐप और वेब पोर्टल लॉन्च किया जा रहा है। इस पर दरगाह पर मिलने वाली सुविधाओं से लेकर अन्य सभी तरह की जानकारियां मिलेंगी। रिजिजू दरगाह के वेब पोर्टल और जायरीनों के लिए गरीब नवाज ऐप भी लॉन्च करेंगे। इसके अलावा उर्स के लिए ऑपरेशन मैनुअल भी जारी करेंगे।