बॉलीवुड सिंगर निखिता का लाइव परफॉर्मेंस

-
'काफिराना' और 'रबता' जैसे सुपर हिट गानों पर जमकर थिरके स्टूडेंट्स
-
फ्लैश लाइट से स्वागत
भोपाल। भोपाल स्थित एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, कोलार रोड में शनिवार को आयोजित वार्षिकोत्सव 'एलएन यूनिवर्स' में बॉलीवुड सिंगर निखिता गांधी का लाइव कॉन्सर्ट हुआ। इस आयोजन में 5000 से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए, जिन्होंने निखिता के गानों पर जमकर डांस किया। कॉन्सर्ट की शुरुआत निखिता गांधी ने अपने हिट गानों "काफिराना" और "रबता" से की। इस दौरान छात्रों ने निखिता का स्वागत करते हुए मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाई। हालांकि, कार्यक्रम के दौरान बारिश हुई, लेकिन निखिता गांधी ने बिना रुके गाने जारी रखे, जबकि छात्रों ने बारिश में भी नाचते हुए कार्यक्रम का पूरा आनंद लिया। निखिता ने 'जुगनु', 'क़ुसूर' और 'तेरा यार हूं मैं' जैसे सुपरहिट गाने गाए, जिन पर छात्रों ने जमकर तालियां बजाईं और डांस किया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कल्चरल फेस्टिवल का हिस्सा था। इस दौरान विश्वविद्यालय के चेयरमैन जय नारायण चौकसे, प्रो चांसलर डॉ. अनुपम चौकसे और अन्य अतिथियों ने भी भाग लिया। सभी ने निखिता गांधी का धन्यवाद करते हुए छात्रों के लिए इस प्रकार के आयोजनों को प्रेरणादायक बताया। इस दौरान विश्वविद्यालय के चेयरमैन जय नारायण चौकसे, प्रो चांसलर डॉ. अनुपम चौकसे और अन्य अतिथि भी मौजूद रहें। सभी ने निखिता का धन्यवाद किया और छात्रों के लिए ऐसे आयोजनों को प्रेरणादायक बताया। कंसर्ट के अंत में निखिता गांधी ने छात्रों को उनके सपनों को पूरा करने के लिए शुभकामनाएं दीं और सभी के प्यार का आभार जताया।