होली मिलन समारोह में उमड़ा कुर्मी क्षत्रिय समाज

-
भोपाल के मयूर पार्क में 300 से अधिक समाज बंधु हुए शामिल
भोपाल। मध्य प्रदेश कुर्मी क्षत्रिय समाज की जिला महिला इकाई ने 16 मार्च को भोपाल के मयूर पार्क में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी, महिला कार्यकारिणी और युवा कार्यकारिणी के पदाधिकारी मौजूद रहे। समाज के कई गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे। विशेष रूप से विभिन्न कुनबों के प्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। समारोह में करीब 300 सामाजिक सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के समापन पर जिला महासचिव इंजीनियर बी एस पटेल ने सभी सामाजिक बंधुओं का आभार व्यक्त किया।