भोपाल में ड्रग तस्करी का खुलासा, एक तस्कर गिरफ्तार

ऑनलाइन LSD मंगाकर ग्राहकों को करता था सप्लाई
भोपाल । एनसीबी की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने पोस्टमैन के साथ जाल बिछाकर आरोपी को पार्सल रिसीव करते ही धरदबोचा। आरोपी के पास से 1.96 ग्राम एलएसडी ड्रग बरामद की गई। राजधानी भोपाल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) दिल्ली और भोपाल क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ के रूप में इस्तेमाल होने वाली एलएसडी ड्रग की तस्करी करने वाले एक युवक को दबोचा है। वह ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग कर केरल से डाक पार्सल के जरिए ड्रग्स मंगवाता था। इसके बाद टेलीग्राम के माध्यम से ग्राहकों को एलएसडी ड्रग बेचता था। अपने जाल में फंसाने के लिए क्राइम ब्रांच उसके घर पर डाकिया के साथ पहुंची। उसने जैसे ही पार्सल रिसीव किया वैसे ही उसे गिरफ्तार लिया गया। भोपाल में एलएसडी ड्रग के खिलाफ पहली बार कार्रवाई की है।
क्राइम ब्रांच के एडीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि एनसीबी भोपाल से सूचना प्राप्त हुई कि डाक के जरिए केरला से सिंकदरी सराय पोस्ट ऑफिस चांदबड़ रोड क्षेत्र भोपाल में 19 वर्षीय छात्र करन शर्मा निवासी मकान नबर 24 सिंकदरी सराय चांदवड़ रोड भोपाल के नाम से पार्सल में ड्रग्स आने वाला है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने पोस्टमैन का पीछा किया। पोस्टमैन ने सिकंदरी सराय में पार्सल पर लिखे पते पर पहुंचकर पार्सल धारक करन शर्मा को आवाज देकर बुलाया। जैसे ही करन शर्मा ने एक पार्सल बंद लिफाफा पोस्टमैन प्राप्त कर पावती पर हस्ताक्षर किए, वैसे ही क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे दबोच लिया। उससे लिफाफे के सबंध में पूछताछ की तो पता चला कि उसने मोबाइल के माध्यम से आर्डर कर एलएसडी नामक मादक पदार्थ मंगवाया था। उसने बताया कि पार्सल मंगाने का यह तरीका उसने यू ट्यूब पर देखा था। इससे पहले भी आरोपी एक-दो बार ऑनलाइन यह मादक पदार्थ मंगा चुका है। आरोपी के पास 1.96 ग्राम एलएसडी मादक पदार्थ पाया गया। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि एनसीबी ने भोपाल के साथ देश के कई अन्य स्थानों पर ऑनलाइन ड्रग तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। एनसीबी ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर राज्यों में कार्रवाई की है और संबंधित राज्य की पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए आरोपियों को सौंप दिया है।