• भाजयुमो मंत्री का आरोप- थाने में आधे घंटे तक पीटा

  • पुलिस बोली- बदतमीजी की थी

जबलपुर । जबलपुर में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के मंडल मंत्री पवन शर्मा ने पुलिस पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाया है। पवन के मुताबिक, उनके हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं, कंधा टूट गया है। दूसरी ओर, तिलवारा थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पवन से कोई मारपीट नहीं की गई है। संगम कॉलोनी निवासी पवन शर्मा ने बताया कि शनिवार रात वे अपने दोस्त के साथ नर्मदा दर्शन करने तिलवारा घाट जा रहे थे। इस दौरान पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने उन्हें रोका, जिस पर पवन ने रुककर अपना परिचय दिया और चालान बनाने की बात कही। आरोप है कि परिचय देने के बावजूद पुलिसकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की। विवाद बढ़ने पर उन्हें थाने ले जाकर बेरहमी से पीटा।

थाने पहुंचकर दर्ज कराई शिकायत मारपीट के बाद पवन शर्मा को तिलवारा थाने से बाहर निकाल दिया गया। वे किसी तरह विजयनगर थाने पहुंचे और तिलवारा थाने के स्टाफ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।विजयनगर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पंवार खुद उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पवन का मेडिकल परीक्षण कराया गया। उन्होंने कहा-

रात को पवन शर्मा थाने आया था। उसकी हालत देखते ही तुरंत मैं जिला अस्पताल लेकर गया था। वह बता रहा था कि उसके साथ मारपीट की गई है। लेकिन उससे ज्यादा जरूरी इलाज था, इसलिए सबसे पहले उसे अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस बोली- तेज रफ्तार में थे, बदतमीजी की पवन शर्मा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने करीब आधे घंटे तक जानवरों की तरह उनकी पिटाई की। जब उनके साथियों को जानकारी लगी, तब जाकर उन्हें छोड़ा गया।

इसके उलट तिलवारा थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि वाहन चेकिंग के दौरान पवन तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए आए थे। पुलिस द्वारा रोके जाने पर वे बदतमीजी करने लगे और वीडियो बनाने लगे। जब उन्हें मना किया गया तो विवाद बढ़ गया।

भाजयुमो अध्यक्ष बोले- एसपी से शिकायत करेंगे घटना को लेकर भाजयुमो के नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा- हमारे कार्यकर्ता के साथ हुई बर्बरता बेहद निंदनीय है। जल्द ही एसपी से मुलाकात कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी।