• भोपाल में नए ओवरब्रिज पर हादसा; 
  • रायसेन में बस की टक्कर से युवती का सिर धड़ से अलग

भोपाल। भोपाल और रायसेन में गुरुवार रात को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। दोनों ही हादसे इतने भीषण थे कि मृतकों में से एक की गर्दन कट गई तो एक का सिर धड़ से अलग हो गया। भोपाल में गुरुवार रात करीब 8:30 बजे ऑफिस से घर लौट रहा युवक आगे चल रही कार से टकरा गया। गिरते ही पीछे से आ रही दूसरी कार ने उसे 20 मीटर तक घसीट दिया। उसके सिर में लगा हेलमेट निकल गया। बंपर में फंसने और घिसटने के कारण उसकी गर्दन कट गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
डीएसपी की कार से टकराया युवक
हादसा नवनिर्मित जीजी फ्लाईओवर पर हुआ। युवक की बाइक पीछे से जिस कार से टकराई, वो कार स्टेट कमांड सेंटर में पदस्थ डीएसपी की है। हादसे के बाद डीएसपी ने टक्कर मारने वाली कार को रोक लिया। उससे कार की चाबी तो ले ली, लेकिन ड्राइवर भाग निकला।
मंडीदीप का रहने वाला था युवक
एमपी नगर थाना प्रभारी जयहिंद शर्मा ने बताया- निरंजन प्रजापति (26) मंडीदीप का रहने वाला था। वह कोहेफिजा की एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी में जॉब करता था। ऑफिस से घर जाने के लिए निकला था। वह बाइक पर सवार होकर अरेरा हिल्स की ओर से एम्स की ओर जाने के लिए जीजी फ्लाई ओवर पर चढ़ा था।
कार के कवर में लपेटकर उठाया शव
हादसे के बाद युवक का शव कार के कवर में लपेटकर उठाया गया। पुलिस ने सड़क पर फैले खून पर रेत डलवाई। कार के रजिस्ट्रेशन के आधार पर आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।
अब बात रायसेन की
बस ने कार को टक्कर मारी, दो की मौत
रायसेन में तेज रफ्तार बस ने एक कार को टक्कर मार दी। इसमें कार सवार एक युवती की गर्दन धड़ से अलग हो गई। ड्राइवर की भी मौके पर ही मौत हो गई। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा गुरुवार रात करीब 8.30 बजे हुआ।
फलदान कर लौट रहा था परिवार
कार सवार लोग बेटी का लगुन-फलदान कर मंडीदीप से लौट रहे थे। अमरवती घाटी के पास हादसा हो गया। 19 वर्षीय मुस्कान साहू और 25 वर्षीय ड्राइवर अमृत लाल धाकड़ की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ने तीन से चार बार पलटी खाई। हादसे में राकेश साहू (24), सुमित साहू (20), अनिकेत साहू (22), राहुल साहू (25) और बद्री प्रसाद साहू (40) घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने कार में फंसे घायलों को गेट तोड़कर निकाला।