पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद वहां मौजूद पर्यटकों में दहशत है। हर कोई जल्द से जल्द अपने घर जाना चाहता है। श्रीनगर एयरपोर्ट के बाहर यात्रियों की लंबी लाइन लगी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया था, जो अब एक तरफा खुला है। वहीं लोग अपने घर जल्दी पहुंचने के लिए फ्लाइट का सहारा ले रहे हैं लेकिन उसके दाम तीन गुना अधिक कर दिए गए हैं। लोगों ने बताया कि जो टिकट 3 हजार का था वो अब 10 हजार में मिल रहा है। वहीं अब एयरलाइंस कंपनियों ने श्रीनगर से दिल्ली आने वाली फ्लाइट के किराए को घटा दिया है जो वहां फंसे हुए लोगों के लिए राहत की बात है।

श्रीनगर में फंसे टूरिस्ट के लिए अच्छी खबर
एक तरफ खबर आ रही थी कि श्रीनगर से कश्मीर का किराया 3 गुना अधिक हो गया है। वहीं एयरलाइंस कंपनियों ने श्रीनगर से दिल्ली आने वाली फ्लाइट का किराया घटा दिया है। सरकार के हस्तक्षेप के बाद किराए में कमी की गई है जो 24 अप्रैल यानी आज घटाकर 10,000 से कम कर दिया गया है।

एक्स्ट्रा फ्लाइट्स चलाने का लिया फैसला
श्रीनगर में मौजूद उन लोगों के लिए अच्छी खबर है जो अपने घर जल्द से जल्द आना चाहते हैं। दरअसल अब एयरलाइंस कंपनियों ने किराया कम कर दिया है, साथ ही कैंसिलेशन चार्ज माफ कर दिया है और जरूरतमंद लोगों के लिए एक्स्ट्रा फ्लाइट्स चलाने का निर्णय लिया है जो उन लोगों के लिए राहत की बात है दो श्रीनगर से दिल्ली आना चाहते हैं।

लोगों को देना पड़ा ज्यादा किराया
बेशक आज सरकारी हस्तक्षेप के बाद एयरलाइंस कंपनियों ने किराया घटा दिया हो, लेकिन इससे पहले उन्होंने तीन गुना रेट कर दिए थे। कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें श्रीनगर से जम्मू जाने के लिए 10,000 रुपये किराया देना पड़ा। उन्होंने बताया कि एक तो किराया ज्यादा देना पड़ा ऊपर से सीट भी मिलना मुश्किल हो रहा है। लोगों ने बताया कि अगर टिकट जितना लेट लेते वो और भी ज्यादा महंगा हो जाता।