मंत्रालय में कैबिनेट बैठक आज

-
अन्नदाता मिशन समेत कई प्रस्तावों पर होगी चर्चा
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी। बैठक में किसानों, कर्मचारियों और दुग्ध उत्पादन से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में ‘अन्नदाता मिशन’ के प्रसताव लेकर चर्चा हो सकती है। इसमें किसानों से जुड़ी सभी विभागों की योजनाओं को मिशन के तहत लाया जाएगा। साथ ही मिशन के तहत योजनाओं की मॉनीटरिंग के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई जाएगी। कमेटी योजनाओं की निगरानी और मूल्यांकन का कार्य करेगी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि किसानों तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचे। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में राज्य कर्मचारियों की पदोन्नति से जुड़े प्रस्तावों पर भी चर्चा होने की संभावना है। इसके साथ ही बैठक में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और मध्य प्रदेश डेयरी फेडरेशन के मध्य हुए अनुबंध की कार्ययोजना को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है।