संभल हिंसा में मेरी कोई रिकॉर्डिंग नहीं

लखनऊ में आयोग के सामने पेश होने पहुंचे

लखनऊ । संभल हिंसा मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क न्यायिक जांच आयोग के सामने पेश होने के लिए लखनऊ पहुंचे हैं। पेशी से पहले बर्क ने कहा- मैं जवाब देने के लिए जा रहा हूं। न्यायिक आयोग ने बुलाया है तो जिम्मेदारी मेरी बनती है। मैं हर सवाल का जवाब दूंगा। मैं इंसाफ की उम्मीद के साथ जा रहा हूं। उन्होंने कहा- मेरे खिलाफ जो भी आरोप लगे हैं, वे पूरी तरह बेबुनियाद हैं। जिस दिन हिंसा हुई, उस दिन मैं वहां था ही नहीं। मेरी कोई वॉयस रिकॉर्डिंग भी नहीं है, जिसे आधार बनाकर मुझे फंसाया जा रहा है। मैंने पहले भी जांच में पूरा सहयोग किया है। SIT ने मुझसे तीन घंटे की पूछताछ थी। मैंने हर सवाल का जवाब दिए थे। पुलिस ने मेरे खिलाफ रिपोर्ट में जो बातें लिखी है, वे पूरी तरह गलत हैं।

बर्क ने कहा- पुलिस के कहने पर अगर सच्चाई सामने आ जाती तो फिर अदालतों की जरूरत ही क्यों पड़ती? मुझे पूरी उम्मीद है कि कोर्ट से मुझे इंसाफ मिलेगा। जफर साहब ने पुलिस के सामने कोई ऐसा बयान नहीं दिया, जैसा पुलिस दावा कर रही है। मैं कभी हिंसा में विश्वास नहीं करता। देश में कानून व्यवस्था का राज होना चाहिए। सांसद बर्क के साथ सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल भी आयोग के सामने पेश होकर अपना पक्ष रखेंगे। इससे पहले, संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई आयोग के सामने पेश हो चुके हैं। उन्होंने आयोग को रिपोर्ट और अन्य साक्ष्य सौंपे थे। सरकार के आदेश पर तीन सदस्यीय आयोग संभल हिंसा की जांच कर रहा है। आयोग की अध्यक्षता रिटायर्ड जज देवेंद्र अरोड़ा कर रहे हैं, जबकि पूर्व डीजीपी एके जैन और पूर्व आईएएस अमित मोहन प्रसाद सदस्य के रूप में शामिल हैं।