• महापौर ने अधिकारियों को दिए बेहतर प्लानिंग के निर्देश

  • सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू भी दायर करेंगे

इंदौर। देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या को लेकर गंभीर कदम उठाने जा रहा है। डॉग बाइट की घटनाओं को देखते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मंगलवार को स्मार्ट सिटी ऑफिस में निगम अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से आवारा कुत्तों की समस्या के समाधान के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा है। बैठक में महापौर ने कुत्तों के नसबंदी अभियान की प्रोग्रेस रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि यह समस्या केवल इंदौर ही नहीं, पूरे देश के कई शहरों की है। सुप्रीम कोर्ट में इस विषय को लेकर पहले से कई याचिकाएं लंबित हैं। ऐसे में नगर निगम इंदौर को भी तथ्यात्मक और मजबूत आधार के साथ रिव्यू दायर करना चाहिए, ताकि राष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे का स्थायी समाधान निकल सके। अधिकारियों ने जानकारी दी कि वर्तमान में इंदौर में लगभग 30 हजार कुत्तों की नसबंदी बाकी है। महापौर ने नसबंदी के साथ-साथ जन-जागरूकता अभियान चलाने और संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी व्यवस्था करने के लिए कहा है। महापौर ने कहा कि इंदौर की जनभागीदारी पूरे देश के लिए मिसाल है। हम सभी को मिलकर इस समस्या का समाधान तलाशना होगा, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इंदौर नगर निगम का यह कदम न केवल शहर की जनता के लिए राहत लेकर आएगा, बल्कि अन्य शहरों के लिए भी एक मॉडल प्रस्तुत करेगा। बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।