• कांग्रेस नेता सोनिया और राहुल गांधी का पुतला फूकेंगे कार्यकर्ता

इंदौर। इंदौर में आज नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदर्शन करेगा। यह प्रदर्शन राजवाड़ा पर किया जाएगा। इंदौर भाजपा मीडिया सह प्रभारी नितेश द्विवेदी ने बताया कि राजवाड़ा पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया जाएगा। वहीं, आज युवा मोर्चा द्वारा पूरे प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर प्रदर्शन कर सोनिया गांधी और राहुल गांधी का पुतला दहन किया जाएगा।

पिंजरे में तोता लेकर भोपाल ईडी दफ्तर पहुंचे थे कांग्रेसी

कांग्रेस के अखबार नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ चार्ज शीट पेश किए जाने के विरोध में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पिंजरे में प्रतीकात्मक तोता लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर पहुंचे। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने मेन गेट बंद कर दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स पर चढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को ED ऑफिस तक नहीं जाने दिया तो कांग्रेस कार्यकर्ता तपती धूप में सड़क पर ही लेटकर नारेबाजी करने लगे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सोनिया और राहुल गांधी को लेकर ईडी के एक्शन को अलोकतांत्रिक बताया तो सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस को मोटी चमड़ी की पार्टी बताया।