भोपाल नगर निगम की अपर आयुक्त निधि सिंह को हटाया
- आईएएस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश किया गया था
भोपाल। भोपाल नगर निगम की अपर आयुक्त निधि सिंह को राज्य सरकार ने हटा दिया है। अब उन्हें ग्वालियर में ज्वाइंट कमिश्नर के पद पर तैनात किया गया है। इस तबादले के बाद उनकी नियुक्ति का कारण बीएमसी में उनके खिलाफ पारित निंदा प्रस्ताव को माना जा रहा है। भोपाल नगर निगम (बीएमसी) की अपर आयुक्त निधि सिंह को राज्य सरकार ने ग्वालियर में जॉइंट कमिश्नर के पद पर तबादला कर दिया है। 2019 बैच की आईएएस अधिकारी निधि सिंह को अब ग्वालियर भू अभिलेख एवं बंदोबस्त में संयुक्त आयुक्त बनाया गया है। यह निर्णय एक माह पहले भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में पारित निंदा प्रस्ताव के बाद लिया गया। नगर निगम परिषद की बैठक 13 दिसंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें अपर आयुक्त निधि सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया गया। बैठक में विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों ने उनके कामकाजी तरीके पर आपत्ति जताई थी। आईएएस निधि सिंह पर आरोप थे कि वे काम में लापरवाही बरत रही थीं, जनप्रतिनिधियों की बातों को नजरअंदाज कर रही थीं, मोबाइल कॉल का जवाब नहीं देती थीं और फाइलें लटकाए रखती थीं। इन समस्याओं के चलते परिषद ने उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। अब सरकार ने उनका ट्रांसफर कर दिया है।