मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुआ भोपाल, सड़कों पर ढाई फीट तक भरा पानी
भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है. अल्पना तिराहा और एमपी नगर सहित रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में सड़कों पर ढाई फीट तक पानी जमा हो गया है.दरअसल, शहर में सुबह से अब तक करीब 1 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. रेलवे स्टेशन के आसपास और अल्पना तिराहे पर जलजमाव के कारण वाहनों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
जीजी फ्लाईओवर के पास भरा पानी.
ई-रिक्शा के खराब होने के कारण सवारियों को सड़क पर उतरना पड़ रहा है. इलाके की दुकानें और पेट्रोल पंप भी पानी में डूब गए हैं, जिससे स्थानीय लोगों और दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.