• कल्याण रेलवे स्टेशन पर 20 किलो गांजा जब्त

महाराष्ट्र। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुंबई सीमा शुल्क विभाग ने दुबई जा रहे एक यात्री से 50,000 सऊदी रियाल और 1.70 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे जब्त किए। इसे यात्री के हैंडबैग और शरीर के अंदर छिपाया गया था। सीमा शुल्क विभाग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर सीएसएमआईए के कस्टम अधिकारियों ने 652.20 कैरेट के हीरे और विदेशी मुद्रा बरामद की।

कल्याण रेलवे स्टेशन पर 20 किलो गांजा जब्त
मुंबई के कल्याण रेलवे स्टेशन पर दो यात्रियों से कुल 20.86 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। जीआरपी ने बताया कि मंगलवार को महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मुंब्रा निवासी मेहताब आलम इरशाद आलम शेख (35) और कर्नाटक के गुलबर्गा निवासी लाल अहमद मोमिन अमीन कोटकी (27) पुरी एक्सप्रेस से उतरे। वे दो असामान्य रूप से बड़े बैग लेकर जा रहे थे और उनका व्यवहार भी संदिग्ध लग रहा था। पुलिस ने बताया कि बैग की जांच करने पर 20.86 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ जिसकी कीमत 4.17 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि शेख और कोटकी को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।विज्ञापन