दुबई यात्रा के बाद स्पेन पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

-
एमपी में इंटरनेशनल लेवल की फिल्म शूटिंग को लेकर स्पेन फिल्म इंडस्ट्री के चेयरमैन से मिलेंगे
भोपाल। दुबई के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 4 दिन (16 से 19 जुलाई) की यात्रा पर स्पेन पहुंच गए हैं। वे स्पेन फिल्म आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे। जिसमें मध्यप्रदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्म शूटिंग और सहयोग पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्राडो म्यूजियम का भ्रमण भी करेंगे। मुख्यमंत्री का स्पेन में जोरदार स्वागत किया गया।स्पेन में मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि दुबई का दौरा मध्य प्रदेश के लिए काफी सकारात्मक रहा। मैं इस यात्रा से संतुष्ट हूं। आने वाले समय में दुबई में हमारी गतिविधि को आगे बढ़ाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जिस प्रकार से विश्व के देशों के साथ भारत सरकार के अंब्रेला में राज्य सरकार काम कर रही है मध्य प्रदेश उसमें बड़ी भूमिका देखता है।इसी आधार पर हमने स्पेन और दुबई का दौरा बनाया था। मैं दुबई का दौरा संपन्न करके आया हूं। टूरिज्म हो, माइनिंग हो, अलग-अलग प्रकार की फूड इंडस्ट्री हो। हर एक स्थान पर हमको स्कोप मिला है। मैं उम्मीद करता हूं स्पेन का दौरा इसी प्रकार रहेगा।