चंडीगढ़-अमृतसर में ब्लैकआउट का ऐलान, एयर अटैक अलर्ट से बढ़ा तनाव
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है, लेकिन पाकिस्तान अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है. जम्मू से लेकर राजस्थान और पंजाब तक पाकिस्तान ने अपनी नापाक साजिश को अंजाम दिया है. इसी के चलते चंडीगढ़ से लेकर अमृतसर तक एयर अटैक अलर्ट के सायरन बजाए जा रहे हैं और ब्लैकआउट किया गया है.
इसी बीच पंजाब सरकार हालात से निपटने की तैयारी कर रही है. मुख्यमंत्री मान के मंत्री आज सीमावर्ती जिलों में आपातकालीन सेवाओं की रिव्यू करेंगे. अस्पतालों, फायर स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे, राशन की उपलब्धता और आपातकालीन सेवाओं का निरीक्षण करेंगे.
बॉर्डर वाले इलाकों में जाएंगे कैबिनेट मंत्री
पंजाब में हालात न बिगड़ जाए इसी के चलते पहले से ही तैयारियां की गई है. पंजाब सीएमओ ने जानकारी दी है कि कैबिनेट मंत्री सीमावर्ती जिलों में पहुंचेंगे, कैबिनेट बैठक के तुरंत बाद 10 मंत्री सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए रवाना होंगे. मंत्री लाल चंद कटारूचक्क और डॉ. रवजोत सिंह गुरदासपुर जाएंगे. मंत्री कुलदीप धालीवाल और मोहिंदर भगत अमृतसर का कार्यभार संभालेंगे.
पंजाब के हमले पर मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, मैं पाकिस्तान को उचित जवाब देने के लिए सभी सेना अधिकारियों को सलाम करता हूं. हम इस दुश्मन देश को नहीं छोड़ेंगे. मुझे उम्मीद है कि उन्होंने अपना सबक सीख लिया है और आगे कुछ भी ऐसी कोशिश नहीं करेंगे. नागरिक प्रशासन, पुलिस प्रशासन, राजनीतिक समूहों और खुफिया विभाग के सभी लोग हमारी जमीन पर हैं. हमारे सरकारी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.
उन्होंने आगे कहा, हमारे स्वास्थ्य विभाग को मजबूत किया गया है. उन दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं. किसी को भी घबराने या डरने की जरूरत नहीं है. हमने सभी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है. साथ ही उन्होंने कहा, (राशन की) कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
भारत ने PAK के हमले को किया नाकाम
भारत के अटैक के बाद पाकिस्तान तिलमिला गया है. इसी के बाद देश ने गुरुवार को भारत के 15 इलाकों में अटैक करने की नाकाम कोशिश की. पाकिस्तान ने जम्मू और राजस्थान के साथ पंजाब में भी हमला करने की कोशिश की. पंजाब में, सशस्त्र बलों ने गुरुवार रात पठानकोट, जालंधर, अमृतसर और भटिंडा सहित कुछ स्थानों को निशाना बनाने के पाकिस्तान के कई प्रयासों को विफल कर दिया है. इसी के बाद अमृतसर में ब्लैकआउट किया गया है और एयर अटैक के अलर्ट के सायरन बजाए जा रहे हैं.
पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करने वाला पंजाब हाई अलर्ट पर है. इसी के चलते किसी भी इमरजेंसी का सामने करने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है.