PAK का भारत पर 8 बड़े हमले का दावा

-
PM शरीफ ने परमाणु हथियारों पर फैसला लेने वाली कमेटी की बैठक बुलाई
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने शनिवार सुबह भारत में कई ठिकानों पर फतह-1 से हमला किया। इस दौरान मिसाइल लॉन्चर पर बैनर लगा था। इस पर कुछ लोगों के नाम थे जिन्हें लेकर दावा किया गया कि इनकी मौत भारत के हवाई हमलों में हुई है। पाकिस्तानी सेना ने भारत के कई ठिकानों पर बड़े हमले करने का दावा किया है। इसमें पंजाब में ब्रह्मोस मिसाइल स्टोरेज फैसेलिटी, उरी सप्लाई डिपो, राजस्थान का सूरतगढ़ एयरफील्ड, आदमपुर में S-400 सिस्टम, देहरंग्यारी में आर्टिलरी पोजिशन और पठानकोट एयरफील्ड शामिल हैं। पाकिस्तान ने शनिवार सुबह ऐलान किया कि भारतीय आक्रामकता के जवाब में सेना ने हमले शुरू कर दिए हैं। इसे ऑपरेशन ‘बुनयान-उल-मरसूस’ नाम दिया गया है। इसका मतलब है- 'सीसे से मजबूत दीवार' यानी एक ऐसी दीवार जो बेहद मजबूती से रक्षा करती है। इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने दावा किया था कि भारत ने नूर खान (रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (शोरकोट) एयरबेस को निशाना बनाया है। इसके बाद PM शहबाज शरीफ ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर फैसले लेने वाली कमिटी की बैठक बुलाई है।
पाक मीडिया का दावा- भारतीय सैन्य सैटेलाइट जाम
पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज ने सुरक्षा सूत्रों का हवाला देते हुए दावा किया है कि एयरफोर्स ने एक भारतीय सैटेलाइट को जाम कर दिया है।
PAK एयरफोर्स के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर ऑपरेशन के तहत इस सैटेलाइट को निष्क्रिय किया गया है।
भारतीय वेबसाइट्स हैक करने का दावा झूठा
पाकिस्तान की सरकारी मीडिया पीटीवी न्यूज के मुताबिक, BJP की आधिकारिक वेबसाइट और सीमा सुरक्षा बल (BSF) सहित अधिकांश भारतीय वेबसाइटों को हैक कर लिया गया है। हालांकि भास्कर ने जांच में पाया कि पीटीवी का दावा झूठा है।
PAK का भारत पर 8 बड़े हमले का दावा
पाकिस्तान ने भारत के S400 को उड़ाने समेत 8 बड़े हमले के दावे किए हैं। दैनिक भास्कर को डिफेंस के अफसर ने बताया कि भारत के S-400 डिफेंस सिस्टम को नुकसान पहुंचाने की खबर फेक है। भारत ने रूस से मिले इसी S-400 डिफेंस सिस्टम से पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को नाकाम किया है।