सेंसेक्स 1700 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

-
तीन दिन की छुट्टी के बाद झूमकर खुला शेयर बाजार
मुंबई । इससे पहले अमेरिका की ओर से दुनियाभर के देशों के खिलाफ लगाए गए जवाबी टैरिफ को इस साल 9 जुलाई तक टालने के बाद घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन रिकवरी दिखी थी। शुक्रवार को बेंचमार्क सेंसेक्स 1,310 अंक चढ़कर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 22,900 के स्तर से ऊपर पहुंच गया था। घरेलू शेयर बाजार तीन दिन की छुट्टी के बाद मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त तेजी देखी गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,750.37 अंक उछलकर 76,907.63 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 539.8 अंक बढ़कर 23,368.35 अंक पर कारोबार करता दिखा। शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार, 15 अप्रैल को बड़ी तेजी है। सेंसेक्स 1600 अंक (2.17%) से ज्यादा चढ़कर 76,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 500 अंक (2.18%) की तेजी है, ये 23,300 के स्तर पर है। सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में तेजी है। टाटा मोटर्स, HDFC बैंक, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, एयरटेल और रिलायंस में 4% तक की तेजी है। निफ्टी के सभी 50 शेयरों में तेजी है। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में सबसे ज्यादा तेजी ऑटो में 2.74%, रियल्टी में 2.65%, फाइनेंशियल सर्विसेज में 2.16%, प्राइवेट बैंकिंग में 1.95% और मेटल में 1.81% की है।