ट्रम्प बोले- पुतिन से मेरा जल्द मिलना बहुत जरूरी

- यूक्रेन में रोज सैनिक मर रहे
- -र्व राष्ट्रपति कैनेडी की हत्या के दस्तावेज सार्वजनिक करने का आदेश
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जल्द से जल्द रूसी राष्ट्रपति रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने की इच्छा जाहिर की। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी, उनके भाई रॉबर्ट एफ कैनेडी और सामाजिक कार्यकर्ता मार्टिन लूथर किंग जूनियर की हत्या से संबंधित फाइलें सार्वजनिक करने के आदेश पर साइन किए। ट्रम्प ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में मीडिया से कहा मैंने जो सुना है उसके मुताबिक पुतिन भी मुझसे मिलना चाहते हैं और हम जल्द मिलेंगे भी। हमारा मिलना बहुत जरूरी है क्योंकि युद्ध में हर दिन सैनिक मारे जा रहे हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रम्प ने अपने प्रतिनिधि कीथ केलॉग रूस और यूक्रेन के बीच समझौता कराने के लिए 100 दिन का समय दिया है। बुधवार को उन्होंने पुतिन को धमकी भी दी है कि अगर वो समझौते के लिए तैयार नहीं हुए तो रूस पर नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे।