ईडी के छापे से और खुलेंगे काली कमाई के राज

भोपाल। आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के घर से मिले करोड़ों रुपए की नकदी, जेवरात के मामले में अब भोपाल के नवोदय कैंसर हास्पिटल के संचालक डॉ. श्याम अग्रवाल का नाम भी जुड़ गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने शुक्रवार को भोपाल में डॉ. अग्रवाल के घर, अस्पताल के साथ उनके परिजनों, दोस्तों के ठिकानों समेत चार स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में अग्रवाल परिवार के प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट्स, फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन और नकदी जब्त की गई है। ईडी ने अब तक यह खुलासा तो नहीं किया है कि इस कार्रवाई में कितनी नकदी और लेन-देन के दस्तावेज जब्त किए गए हैं, लेकिन यह जरूर साफ हुआ है कि सौरभ शर्मा की काली कमाई का पैसा नवोदय अस्पताल में लगाया जा रहा था। माना जा रहा है कि सौरभ शर्मा का काला धन डॉ. अग्रवाल के अस्पताल में लगा रहे थे। सौरभ का करोड़ों रुपए कैश अस्पताल के जरिए ब्लैक से वाइट हो रहा था। ऐसे में तय सीमा से अधिक नकदी के लेन-देन में डॉ. अग्रवाल उलझ सकते हैं। इसके साथ ही इस जांच के जरिए डॉ. अग्रवाल की आय से संबंधित अन्य आपराधिक मामलों की भी जांच ईडी कर रही है। जब्त संपत्ति और नकदी के मामले का खुलासा ईडी शनिवार को कर सकती है।