कमलनाथ ने नाराजगी की खबर को बताया निराधार, बोले-

- कांग्रेस की मजबूती के लिए हम सब एक, नहीं है कोई विवाद
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पार्टी नेताओं से नाराजगी की खबर को निराधार करार दिया है। उन्होने कहा है कि पार्टी की मजबूती के लिए हम सब एक हैं। विवाद का कोई प्रश्न ही नहीं हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पार्टी नेताओं से नाराजगी की खबर को निराधार करार दिया है। उन्होने कहा है कि पार्टी की मजबूती के लिए हम सब एक हैं। विवाद का कोई प्रश्न ही नहीं हैं। दरअसल कमलनाथ ने सोमवार को पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में नाराजगी जताई थी। उन्हें कहा था पार्टी में तवज्जो नहीं मिती है। इस पर पूर्व सीएम दिग्विज सिंह ने भी सहमती जताई थी। मामला मीडिया में आने के बाद बुधवार को कमलनाथ ने सफाई दी है।
जाने कमलनाथ ने क्या दी सफाई
पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर लिखा कि कांग्रेस की मजबूती के लिए और प्रदेश की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हम सब कांग्रेसजन एक हैं। विवाद का कोई प्रश्न नहीं है। पिछले दिनों हुई प्रदेश की राजनैतिक मामलों की समिति की बैठक को लेकर मीडिया में नाराज़गी के जो कयास लगाए जा रहे हैं, वे निराधार हैं।
यह है पूरा मामला
कमलनाथ ने कहा था कि मुझसे कुछ पूछा नहीं जाता। मीटिंग की सूचना भी नहीं दी जाती। कमलनाथ की इस बात का पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने भी समर्थन किया था। दरअसल महू में जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली का आयोजन करने जा रही है। इसी की तैयारियों को लेकर सोमवार शाम को मध्यप्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की वर्चुअल मीटिंग हुई। जिसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत कमेटी के तमाम सदस्य जुड़े थे। इस बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने अपनी भढ़ास निकाली है।
नियुक्तियों में मुझसे पूछा तक नहीं जाता
कमलनाथ ने कहा था कि आजकल ऐसा चल रहा है कि नियुक्तियों में मुझसे पूछा तक नहीं जाता। भले किसी के कहने से किसी की नियुक्ति हो न हो, लेकिन सीनियर्स से चर्चा करनी चाहिए। बैठकों की मुझे कोई सूचना नहीं दी जाती। अखबारों से पता चलता है कि कांग्रेस की बैठक थी। कमलनाथ की बात पर दिग्विजय सिंह ने भी कहा कि मैं भी कमलनाथ जी की बात से सहमत हूं। बिना एजेंडे के बैठकें बुला ली जाती हैं। वॉट्सऐप पर भेजे एजेंडा पर उन्होंने कहा कि अध्यक्ष जी 6 बजकर 31 मिनट पर एजेंडा मिला है। अब मैं मोबाइल से मीटिंग में जुड़ा हूं तो एजेंडा कैसे देखूं।