•  मोहन कैबिनेट आज करेगी पद मंजूर
  • दूसरे अनुपूरक बजट को मिलेगी स्वीकृति

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के बाद इस बैठक में मुख्यमंत्री मंत्रियों को समिट के प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए लगातार फॉलोअप करने और विभाग प्रमुखों के साथ रिव्यू करने का निर्देश देंगे। इस बैठक में दूसरे अनुपूरक बजट को मंजूरी दी जाएगी। इसके साथ ही नगर व ग्राम निवेश संशोधन विधेयक को भी कैबिनेट मंजूरी देगी। मोहन कैबिनेट में आज उज्जैन में महाकाल मंदिर में होमगार्ड स्वयंसेवी सैनिकों के 488 पदों को मंजूरी दी जाएगी। इस बैठक में जनजातीय देवलोक की स्थापना और 10 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र में पेश होने वाले बजट को लेकर भी चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री बजट सत्र में की जाने वाली नई घोषणाओं को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा करेंगे।
बजट की प्राथमिकताओं पर होगी चर्चा
मंत्रालय में हो रही बैठक में सभी मंत्रियों से बजट सत्र में पूछे गए सवालों के जवाब समय पर दिए जाने और सरकार की हाजिर जवाबी पर भी चर्चा होना तय बताया जा रहा है। चार लाख करोड़ रुपए से अधिक के बजट का ऐलान मुख्यमंत्री खुद ही कर चुके हैं, इसलिए अब इस नए बजट की प्राथमिकताओं को लेकर भी मुख्य सचिव अनुराग जैन की मौजूदगी में चर्चा होगी।
इसके अलावा, दूसरे अनुपूरक बजट के प्रस्तावों को भी इस कैबिनेट में मंजूरी दी जा सकती है। इसमें सड़क, बिजली, इन्फ्रास्ट्रक्चर समेत अन्य विकास और जनोपयोगी मुद्दों पर फोकस किया जाएगा। सरकार ब्याज की देनदारी को लेकर भी अनुपूरक बजट में बड़ी रकम शामिल कर सकती है। इसे भी चर्चा के दौरान मंजूरी दी जा सकती है।
कैबिनेट बैठक में इन एजेंडों पर होगी चर्चा
दूसरे अनुपूरक बजट पर चर्चा

  • एमपी नगर व ग्राम निवेश संशोधन विधेयक 2025
  • उज्जैन जिले में महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए होमगार्ड स्वयंसेवी सैनिकों के 488 अतिरिक्त पदों के सृजन तथा भर्ती को मंजूरी
  • आबकारी विभाग के सेवानिवृत्त उपायुक्त विनोद रघुवंशी और ओपी शर्मा सहायक ग्रेड 3 को आपराधिक प्रकरण के मामले में तीन साल की सजा होने पर उनकी पेंशन ग्रेच्युटी और अन्य लाभ राजसात किए जाने पर चर्चा।
  • राजस्व विभाग के अंतर्गत पूर्व भू अभिलेखों का डिजिटलाइजेशन परियोजना क्रियान्वयन पर चर्चा।
  • रिटायर तहसीलदार नन्हेलाल वर्मा की पूरी पेंशन वापस लिए जाने पर चर्चा।
  • पांढुर्णा जिले में जिला कार्यालय शुरू करने और नए वन मंडल के गठन के चलते दक्षिण छिंदवाड़ा वनमंडल को समाप्त किए जाने व पूर्व छिंदवाड़ा और पश्चिम छिंदवाड़ा वन मंडल का पुनर्गठन किए जाने पर विचार।
  • आरके कटारे सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी की पेंशन स्थायी रूप से वापस लेने पर विचार
  • एमपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड की संगठनात्मक संरचना में बदलाव करने पर चर्चा।
  • भारत सरकार के सक्षम आंगनबाड़ी और मिशन पोषण 2.0 के अंतर्गत पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम की स्वीकृति पर विचार।

इन कर्मचारियों के इलाज पर खर्च को मंजूरी देगी कैबिनेट
कैबिनेट बैठक में जनजातीय कार्य विभाग की सहायक शिक्षक अधीक्षक जिला रीवा द्वारा प्रदेश के बाहर खुद के इलाज पर किए गए खर्च 3.30 लाख रुपए की कार्योत्तर स्वीकृति दी जाएगी।
पशुपालन और डेयरी विभाग के मिठूलाल चर्मकार पशु परिचारक जिला अनूपपुर द्वारा प्रदेश के बाहर कराए गए इलाज पर खर्च की कार्योत्तर स्वीकृति दी जाएगी।
अमित जोटे सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी बैतूल द्वारा खुद का इलाज राज्य के बाहर कराने जाने पर उपचार की राशि की कार्योत्तर स्वीकृति दी जाएगी।
ईश्वरदास चंदेलकर रिटायर उप वन क्षेत्रपाल द्वारा पत्नी अंजली चंदेलकर का प्रदेश के बाहर गैर मान्यता प्राप्त चिकित्सालय में इलाज कराने पर खर्च हुई राशि 2.27 लाख रुपए की चिकित्सा प्रतिपूर्ति की कार्योत्तर स्वीकृति दिए जाने पर विचार किया जाएगा।
भगवानदीन पांडेय सहायक शिक्षक शासकीय उमावि हटवा खास जिला सीधी का खुद का इलाज राज्य के बाहर कराए जाने पर चिकित्सा प्रतिपूर्ति देने पर विचार होगा।