मुंबई । हाल ही में मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी जिंदगी के कुछ पहलुओं को लेकर खुलकर बात की।  एक इंटरव्यू दौरान सामंथा से पूछा गया कि क्या उन्हें ऐसे लोगों से जलन होती है जो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं। इस पर उन्होंने कहा, मैंने अपनी जिंदगी में काफी कुछ झेला है।
 इसलिए मैं इस पर ज्यादा नहीं सोच सकती। सामंथा ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें जलन की कोई भावना नहीं होती। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह मानती हैं कि जलन हर बुराई की मुख्य वजह होती है, और यही कारण है कि वह इस भावना से बचने की कोशिश करती हैं। सामंथा ने इस धारणा को भी खारिज किया कि एक महिला की सक्सेस उसके मैरिज लाइफ पर निर्भर करती है। वह चाहती हैं कि लोग यह समझें कि शादी और रिश्ते के बावजूद एक महिला की सफलता की अपनी पहचान होती है। सामंथा और नागा चैतन्य की शादी 2017 में हुई थी, लेकिन तीन साल बाद, दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का निर्णय लिया। 2021 में दोनों ने अपने फैंस को अपनी अलगाव की जानकारी दी, और अब दिसंबर 2024 में नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से शादी कर ली है।
 सामंथा की इस ईमानदारी से भरी प्रतिक्रिया ने उन्हें और भी ज्यादा सराहनीय बना दिया है, और यह दर्शाता है कि वह अपनी जिंदगी में सकारात्मकता बनाए रखते हुए आगे बढ़ने पर विश्वास करती हैं। बता दें कि सामंथा के एक्स-हस्बैंड नागा चैतन्य ने हाल ही में एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला संग दूसरी शादी रचाई है, और इस बीच सामंथा ने मूव-ऑन और जलन के बारे में अपनी राय साझा की।