अच्छा परफार्म करने पर बांटेंगे 29 करोड़ के प्राइज

- पांच लाख से अधिक आबादी वाले निगम को चार करोड़
- 25 हजार से कम जनसंख्या पर 75 लाख मिलेंगे
भोपाल। नगरीय निकायों को आय में बढ़ोतरी करने पर नगरीय विकास विभाग टॉप पर फार्मर निकायों को 29 करोड़ रुपए के प्राइज बांटेगा। यह प्राइज प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दिए जाएंगे। पिछले 2 वित्तीय वर्षों में राजस्व और गैर राजस्व आय में हुई वृद्धि के प्रतिशत के अनुसार यह प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। हर वर्ग में राजस्व आय के आधार पर 3-3 नगरीय निकायों का चयन किया जायेगा। नगरीय विकास व आवास विभाग द्वारा निकायों की आय बढ़ाने के लिए लगातार निर्देश देने के साथ उन्हें प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी बैठकों में नगर निगम महापौर और स्थानीय निकायों के अध्यक्षों को अपनी निकायों को आर्थिक रूप से आत्म-निर्भर बनाने के लिये निर्देश देते रहे हैं। चालू वर्ष में राजस्व आय में श्रेष्ठ कार्य करने वाले स्थानीय निकायों को पुरस्कृत करने के? लिये विभागीय बजट में 29 करोड़ 4 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। विभाग ने नगरीय निकायों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि उनकी आबादी के हिसाब से तय की है।