• रदरफोर्ड ने अपना पहला शतक बनाया

नई दिल्ली। शेरफेन रदरफोर्ड के पहले वनडे शतक की बदौलत वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ लगातार 11 मैचों की हार का सिलसिला तोड़ते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज की। सेंट किट्स में कैरेबियाई टीम ने 295 रनों का लक्ष्य हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। जीत के हीरो रदरफोर्ड रहे, जिन्होंने धीमी शुरुआत के बाद 80 गेंदों पर 113 रन की पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वेस्टइंडीज को एक समय 114 गेंदों पर 161 रनों की जरूरत थी, लेकिन उसने 14 गेंदें शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
रदरफोर्ड को दो बार गेंद हेलमेट पर लगी
रदरफोर्ड को दो बार गेंद उनकी हेलमेट पर लगी, उसके बावजूद उन्होंने अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपना शतक तब पूरा किया जब बांग्लादेश ने 47वें ओवर में ओवर थ्रो के जरिए 6 रन दिए। उसके बाद उन्होंने सौम्या सरकार की गेंदों पर लॉन्ग-ऑफ और मिडविकेट पर लगातार छक्के लगाए, फिर उन्होंने शॉर्ट थर्ड मैन पर एक छक्का लगाया, जहां नाहिद राणा ने कोई गलती नहीं की और उनका कैच पकड़ लिया। लेकिन तब तक वेस्टइंडीज को सिर्फ जीत के लिए 7 रन चाहिए थे। रदरफोर्ड ने कप्तान शाई होप और जस्टिन ग्रीव्स के साथ मिलकर पारी को संभाला। चौथे विकेट के लिए रदरफोर्ड ने होप के साथ 99 रन की साझेदारी की। होप ने 88 गेंदों पर 86 रन की पारी खेली। वहीं पांचवें विकेट के लिए जस्टिन ग्रीव्स के साथ 57 गेंदों पर 95 रन की साझेदारी की। ग्रीव्स ने 31 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 41 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद , नसीद राणा, रिशर हुसैन, मेहदी हसन मिराज और सौम्या सरकार ने एक- एक विकेट लिए।