भोपाल। कोटरा सुल्तानाबाद स्थित एक गोदाम में शनिवार शाम उस वक्त दर्दनाक हादसा हो गया जब 22 वर्षीय युवक गेट की वेल्डिंग कर रहा था। युवक की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अरबाज खान पुत्र रईस खान निवासी दशमेश नगर अशोका गार्डन के रूप में हुई है। वह पेशे से वेल्डर था और निजी ठेके पर काम करता था।जानकारी के अनुसार, हाल ही में गोदाम में चोरी की वारदात हुई थी। बदमाशों ने गोदाम के पीछे से लोहे की जाली वाला गेट तोड़कर कबाड़ चोरी कर लिया था। इसी गेट की मरम्मत का काम शनिवार शाम चल रहा था। अरबाज, अपने साथी योगेश और छोटे भाई अयान के साथ वेल्डिंग करने वहां पहुंचा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जब योगेश गेट पर वेल्डिंग कर रहा था, उस वक्त अरबाज और उसका भाई पास ही खड़े थे। इसी दौरान तेज हवा चलने लगी और गेट हिलने लगा। गेट को संभालने के लिए अरबाज ने जैसे ही दोनों हाथों से लोहे का गेट पकड़ा, उसे जोरदार करंट लगा। वह तुरंत बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने बिना देर किए उसे जेपी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कमला नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की

कमला नगर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गेट या वेल्डिंग मशीन में कहीं न कहीं करंट लीकेज था, जिसकी चपेट में आकर युवक की जान गई।