• कुछ जिलों में बादल छाएंगे

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के तापमान में आज से बढ़ोतरी के आसार हैं। वहीं, कई जिलों में बादल भी छा सकते हैं। इसके बाद मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा। मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जहां पिछले तीन दिनों से कई जिलों में बारिश और ओले के साथ तेज हवा चल रही है वहीं, अब धीरे-धीरे मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा। शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में तापमान बढ़ने के आसार हैं, वही भोपाल समेत कुछ जिलों में बादल भी छह सकते हैं। अभी तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से प्रदेश का मौसम बदला हुआ था। अब इसका असर कम होगा। सिवनी में पारा 28.2 डिग्री, उमरिया में 29.3 डिग्री, सीधी में 30.8 डिग्री, पचमढ़ी में 31 डिग्री, रीवा में 32 डिग्री और छिंदवाड़ा में 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इधर, नर्मदापुरम, रतलाम, धार और शिवपुरी में पारा बढ़ा रहा। नर्मदापुरम में सबसे ज्यादा 40.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 36.4 डिग्री, इंदौर में 37 डिग्री, ग्वालियर में 36.7 डिग्री, उज्जैन में 38.5 डिग्री और जबलपुर में 30.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।