• विहिप का थाने के बाहर प्रदर्शन 
  • महिला की देर रात तक चली काउंसलिंग 
  • रेप का केस दर्ज

भोपाल। भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में एक महिला से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता रविवार को मिसरोद थाने पहुंची थी, जहां देर रात तक उसकी काउंसलिंग चलती रही। मेडिकल जांच भी कराई गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप की एफआईआर दर्ज कर ली है।
तलाकशुदा महिला से दोस्ती, शारीरिक शोषण
पीड़िता 37 साल की है और मिसरोद की एक कॉलोनी में अपने बच्चों के साथ रहती है। सात साल पहले उसका तलाक हो चुका है। उसकी 14 साल की बेटी और 16 साल का बेटा है। वह एक दुकान में काम करती है और बच्चों की परवरिश कर रही है। इसी दौरान उसकी पहचान एक 40 साल के तलाकशुदा युवक से हुई, जो लेदर बैग बेचने का काम करता है। उसका नाम आशु खान है और वह मूल रूप से हरदा जिले का रहने वाला है। कुछ समय बाद आशु का महिला के घर आना-जाना शुरू हो गया और फिर दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
पुलिस कर रही बेटी की भी काउंसलिंग
महिला ने जब थाने में शिकायत दर्ज कराई, तो पुलिस ने उसका मेडिकल कराया और पूरी रात उसकी काउंसलिंग की। साथ ही पुलिस ने उसकी 14 साल की बेटी की भी मेडिकल जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बच्ची की भी काउंसलिंग की जाएगी ताकि यह साफ हो सके कि मां की गैर मौजूदगी में उसके साथ कोई गलत हरकत तो नहीं हुई है।
विश्व हिंदू परिषद ने किया विरोध प्रदर्शन
दूसरी ओर, रविवार रात को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मिसरोद थाने के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मामले को लव जिहाद से जोड़ते हुए आरोपी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि समुदाय विशेष के युवक ने महिला को प्रेमजाल में फंसाकर शोषण किया। पुलिस ने सभी पक्षों की बात सुनने के बाद मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।