• MP-CG के विधायक, सांसदों को न्योता

  • संघ प्रमुख भागवत भी आशीर्वाद समारोह में आएंगे

भोपाल। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बडे़ बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी के बाद आज भोपाल के जंबूरी मैदान पर रिसेप्शन का कार्यक्रम रखा गया है। इस आशीर्वाद समारोह में मप्र और छत्तीसगढ़ के मंत्रियों और सभी दलों के विधायकों को न्योता दिया गया है। इस समारोह में करीब दस हजार लोगों का भोज रखा गया है।

आशीर्वाद समारोह में संघ प्रमुख मोहन भागवत आएंगे जंबूरी मैदान पर आयोजित आशीर्वाद समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक डॉ मोहन भागवत कार्तिकेय और पुत्रवधु अमानत को आशीर्वाद देने पहुंचेंगे। जंबूरी मैदान और अवधपुरी जाने वाले रास्तें पर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रखी गई है।

एमपी-सीजी के मंत्रियों विधायक, सांसदों को बुलावा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्तिकेय-अमानत के आशीर्वाद समारोह में मप्र और छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को न्योता दिया है। इसके अलावा मप्र में बीजेपी जिला अध्यक्षों, वर्तमान और निवर्तमान मंडल अध्यक्षों को भी आमंत्रित किया है।