• पहले ट्रायल रन में 10 टन वेस्ट जलाएंगे 

  • 24 थानों की पुलिस तैनात

पीथमपुर। भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का जहरीला कचरा आज से पीथमपुर में जलाया जाएगा। अब से कुछ देर बाद रामकी एनवायरो फैक्ट्री के इंसीनरेटर में प्रक्रिया शुरू होगी। पहले ट्रायल रन में 10 टन कचरे को जलाने में तीन दिन लगेंगे। पीथमपुर में इंदौर देहात और धार जिले के 24 थानों के 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में इसके विरोध में याचिका लगाई गई थी। कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद गुरुवार शाम से कंटेनरों से कचरा उतारने का काम शुरू किया गया। मध्यप्रदेश प्रदूषण विभाग के रीजनल अधिकारी श्रीनिवास द्विवेदी ने बताया कि अभी 12 कंटेनरों में से 5 कंटेनरों से अलग-अलग कचरे का सैंपल निकालकर इंसीनरेटर के पास ले जाया गया है। इंसीनरेटर को कुछ घंटे टेंपरेचर सेट होने तक खाली चलाया जाएगा। इसके बाद शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे से कचरा जलाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अफसर रहेंगे मौजूद 10 टन कचरा जलने में लगभग 72 घंटे का समय लगेगा। इसके बाद अगली प्रक्रिया की जाएगी। इससे निकलने वाली राख, गैस, सॉलिड पार्टिकल और पानी को उचित तरीके से नष्ट किया जाएगा। यह पूरा काम केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की निगरानी में होगा।