चोरों ने साल भर में 18.55 करोड़ की बिजली चुराई

-
भोपाल में रोजाना 5 लाख की बिजली चोरी
भोपाल। बिजली कंपनी बिजली चोरी रोकने के लिए जितने जतन कर रही है, लोग बिजली चोरी के उतने ही नए तरीके निकाल रहे हैं। पिछले एक साल में चोरों ने 18.55 करोड़ रुपए की बिजली चोरी की है। यानी भोपाल में हर दिन करीब 5 लाख रुपए की बिजली चोरी हो रही है। मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी ने पिछले साल अप्रैल से लेकर इस साल मार्च तक 88 हजार 115 मामले दर्ज किए।वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने विद्युत नियामक के सामने दायर की गई याचिका में बिजली चोरी के ये आंकड़े बताए हैं। हालांकि,इस दौरान कंपनी ने इन बिजली चोरों से 115.87 करोड रुपए वसूल भी किए।कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक 2023-24 में 74 हजार 579 मामलों में 197.76 करोड़ रुपए की बिलिंग की गई थी। यानी पिछले साल से 13 हजार से अधिक मामले सामने आए। कंपनी की विजिलेंस टीम द्वारा बिजली चोरी और अनियमितताओं की भनक मिलने पर इन चोरों के खिलाफ दबिश दी गई थी।