भोपाल स्टेशन पर आज से प्रदेश का पहला पॉड होटल शुरू

- कैप्सूल के आकार के होंगे मल्टी बेड पॉड
- 200 रुपए में 3 घंटे ठहर सकेंगे
भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर आवागमन करने वाले यात्री अब कैप्सूल आकार के पॉड में आराम कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें तीन घंटे के 200 रुपए चुकाना होंगे। प्रदेश का पहला पॉड होटल शनिवार सुबह 10 बजे से शुरू होगा। कुल 78 पॉड्स हैं। इस सुविधा के लिए यात्रियों को अपना पीएनआर नंबर बुकिंग काउंटर पर दिखाना होगा। प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर नई बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर यह पॉड होटल बनाया गया है। यात्रियों को यहां पर ऑर्डर पर खाने-पीने का सामान भी उपलब्ध हो सकेगा। रेलवे के लिए आईआरसीटीसी को इसके संचालन का जिम्मा सौंपा गया है। पॉड होटल कनेक्टिंग ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों के लिए उपयोगी है। मल्टी स्टोरी पॉड हैं... सिंगल डॉरमेट्री जैसे पॉड को इस तरह डिजाइन किया है कि वे मल्टी स्टोरी हैं। इससे यदि कोई यात्री अपने साथी के साथ इसमें रुकना चाहता है तो वह ऊपर-नीचे के पॉड्स पर रुक सकता है।
यह रहेंगी विशेषताएं
6 हाई स्पीड वाई-फाई 6 फुली एसी से लैस 6 सामान के लिए लॉकर 6 मोबाइल, लैपटॉप के लिए चार्जिंग पॉड 6 मनोरंजन के लिए हर पॉड में टीवी की सुविधा।