• आयकर विभाग ने पकड़े बोगस बिल,

  • 5 शहरों में 44 ठिकानों पर कार्रवाई की थी

भोपाल। आयकर विभाग ने फर्जी बिलों और कॉन्ट्रैक्टर के माध्यम से 200 करोड़ रुपए से अधिक की टैक्स चोरी का खुलासा किया है। इस छापेमार कार्रवाई में आयकर विभाग ने 4 फरवरी से 8 फरवरी तक सतना, ग्वालियर, जगदलपुर, रायपुर और दिल्ली में 44 ठिकानों पर छापे मारे। जांच में यह पता चला कि टैक्स चोरी बोगस बिलों, फर्जी कॉन्ट्रैक्टर और सब-कॉन्ट्रैक्टर के नाम पर की गई थी। आयकर विभाग की यह कार्रवाई सतना जिले के उन कारोबारियों के खिलाफ थी, जिनके आपस में कारोबारी रिश्ते थे और इनका कारोबार कई अन्य शहरों में फैला हुआ था।

इन कारोबारियों के यहां की गई थी कार्रवाई

  • रामा ग्रुप: नरेश गोयल की रायपुर में टीएमटी सरिया की फैक्ट्री और सतना में प्लाई फैक्ट्री।
  • सेनानी ग्रुप: सुनील सेनानी, ग्रुप का सतना, जबलपुर और इंदौर में कॉलेज और पान-मसाले का कारोबार।
  • मेहरोत्रा बिल्डकॉन ग्रुप: अतुल मेहरोत्रा, इंदौर बायपास पर सिविल कंस्ट्रक्शन साइट, रेलवे में कई प्रोजेक्ट।
  • संतोष गुप्ता: फ्लोर मिल संचालक, ट्रेडिंग का कारोबार, मेहरोत्रा ग्रुप के साथ संयुक्त रूप से फ्लोर मिल।
  • सीताराम अग्रवाल: ब्याज पर पैसे देने का काम, मैरिज हॉल, रिसोर्ट और होटल कारोबारी।