• कहा- जब तक हमारे मुंह से न सुनो विश्वास मत करना

  • मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता

कुछ समय पहले ही गोविंदा और सुनीता आहूजा तलाक की खबरों से सुर्खियों में आ गए थे। रिपोर्ट्स थीं कि सुनीता ने कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दे दी है। इसी बीच जब खबरें आईं कि सुनीता और गोविंदा अलग-अलग घरों में रह रहे हैं तो खबरों ने और तूल पकड़ना शुरू कर दिया। हालांकि अब सुनीता ने तलाक पर बयान देते हुए इन खबरों पर पूरी तरह विराम लगा दिया है। बॉम्बे फैशन वीक में सुनीता ने इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में तलाक पर कहा है, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है, चाहे जो भी न्यूज आ जाए, मैंने पहले भी बोला है कि जब तक हमारे मुंह से नहीं सुनोगे विश्वास मत करना। कोई भी न्यूज पर रिएक्ट मत करना आप, जब तक हम न मुंह खोलें।

फैशन वीक में गोविंदा का नाम सुनकर गुस्सा हो गई थीं सुनीता

सुनीता आहूजा ने हाल ही में बॉम्बे फैशन वीक में बेटे यशवर्धन के साथ रैंपवॉक की थी। उनके रैंप पर आते ही फोटोग्राफर्स को गोविंदा की कमी खलने लगी और उन्होंने पूछना शुरू कर दिया कि गोविंदा कहां हैं। इस पर सुनीता ने चुप्पी साध ली।