भारतीय मूल की सोनिया रमन महिला नेशनल बास्केटबॉल लीग  (डब्ल्यूएनबीए) की नई मुख्य कोच बनी हैं। सोनिया को सिएटल स्टॉर्म टीम का मुख्य कोच बनाया है। सोनिया इस लीग में कोच बनने वाली भारतीय मूल की पहली कोच हैं हालांकि उभी उनके नाम की आधिकारिक घोषणा होनी है।
सोनिया इससे पहले न्यूयॉर्क लिबर्टी में सहायक कोच थी। इसके अलावा वह चार साल तक एनबीए के मेम्फिस ग्रिजलीज में सहायक कोच भी रही हैं। सिएटल ने पिछले महीने कोच नोएल क्विन को मुख्य कोच पद से हट दिया था। अब अन्य सभी टीमों ने कोच की घोषणा कर दी है। केवल न्यूयॉर्क टीम के पास अभी तक कोई मुख्य कोच नहीं है। सोनिया ने कोचिंग की शुरुआत एमआईटी स्कूल से की थी। यहां वह साल 2008 से 2020 तक मुख्य कोच भी रहीं थी। उसके कोच रहते हुए ही ये स्कूल दो बार डिवीजन तीन एनसीएए टूर्नामेंट में भी पहुंचा था।