• महाकुंभ में भीड़, 4 किमी लगा लंबा जाम
  • पहली बार राजस्थान कैबिनेट मीटिंग
  • नया ट्रैफिक प्लान लागू

प्रयागराज। महाकुंभ का शनिवार को 27वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 40.68 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अभी मेला 18 दिन और चलेगा। शनिवार को एकादशी और रविवार होने की वजह से संगम पर श्रद्धालुओं की भीड़ है। संगम पर श्रद्धालुओं को रुकने नहीं दिया जा रहा। पुलिस स्नान के बाद श्रद्धालुओं को वहां से निकाल रही है। प्रयागराज-वाराणसी और नैनी से आने वाली सड़क पर 4-4 किमी का जाम लगा है। शहर में भी जगह-जगह जाम की स्थिति है। मेला क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क ध्वस्त हो गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रयागराज पहुंचे। भजनलाल संगम स्नान के बाद 115 विधायकों संग सेक्टर-6 स्थित राजस्थान सरकार पवेलियन पर कैबिनेट मीटिंग की। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी पत्नी के साथ संगम स्नान किया। अभिनेता राजकुमार राव पत्नी पत्रलेखा के साथ शुक्रवार को डुबकी लगाई और रात को गंगा आरती में भाग लिया।
नया ट्रैफिक प्लान लागू


वाहनों की प्रयागराज शहर में एंट्री हो रही है। महाकुंभ से अखाड़े वापस जाने लगे हैं। इसके लिए नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। कल्पवासी भी घर लौटने लगे हैं। इसके लिए प्रशासन मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री देगा। 8 फरवरी की रात 8 बजे से 9 फरवरी की सुबह 4 बजे तक वाहनों को एंट्री मिलेगी।
इन लोगों का आ गया है प्रोटोकॉल
वीआईपी नेताओं में आठ फरवरी को नागालैंड के राज्यपाल, सिक्मिक के मुख्यमंत्री दस फरवरी को अरूणाचंल और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के आने का प्रोटोकॉल आ चुका है। इसके अलावा बीस से अधिक केंद्रीय एवं अन्य प्रदेशों के मंत्रियों एवं मुख्यमंत्रियों के आने की संभावना है। फिल्म अभिनेत्री भी मेले में आ सकती है। वैसे उनका अभी लिखित कार्यक्रम तय नहीं हो सका है।
हर कोई मांग रहा टेंट सिटी और मोटरवोट


महाकुंभ मेले में देश के कोने - कोने से वीआईपी आ रहें हैं। सभी अपना प्रोग्राम भेजने के बाद टेंट सिटी में कमरा और मोटर वोट की डिमांड कर रहें हैं। मेला प्रशासन ने पहले 150 कमरे का इंतजाम किया था, लेकिन आने वालों की संख्या को देखते हुए 60 कमरे की संख्या और बढ़ाई गई हैं। जो भी वीआईपी आ रहे हैं उनके साथ 15 से 20 की संख्या रह रही है। सभी को दस से अधिक कमरे की जरूरत पड़ रहीं है। ऐसे में मेला प्रशासन की परेशानी पड़ गई हैं।