'ससुराल गेंदा फूल' फेम रेखा भारद्वाज भोपाल में करेंगी परफॉर्म

-
19 अप्रैल को 'राग फेस्ट', आज से टिकट बुकिंग शुरू
भोपाल। भोपाल के संगीत प्रेमियों के लिए एक खास संगीतमयी शाम का आयोजन किया जा रहा है। 19 अप्रैल को होटल लेक व्यू रेसीडेंसी के एमपीटी ड्राइव इन सिनेमा ग्राउंड पर आयोजित 'राग फेस्ट' में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और बॉलीवुड की मशहूर गायिका रेखा भारद्वाज अपनी जादुई आवाज का जादू बिखेरेंगी। वह सूफी, बॉलीवुड और गजल के बेहतरीन गीतों को अपने अनोखे अंदाज में प्रस्तुत करेंगी। इस इवेंट का आयोजन एकोएज मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। इस फेस्टिवल का उद्देश्य भोपाल और मध्यप्रदेश के युवाओं और संगीत प्रेमियों को भारतीय संगीत की गहराइयों से जोड़ना है। 'राग फेस्ट' में अन्य प्रतिष्ठित कलाकारों का भी शानदार परफॉर्मेंस होगा। इसके लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग 20 मार्च से शुरू होगी। एकोएज मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुनील शर्मा ने कहा- 'राग फेस्ट न केवल भोपाल के संगीत प्रेमियों के लिए बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए एक अनूठा अवसर है। हम चाहते हैं कि इस आयोजन के माध्यम से भारतीय संगीत की समृद्धि को उजागर किया जाए और इसे एक सांस्कृतिक पहचान के रूप में स्थापित किया जाए। भोपाल जैसे सांस्कृतिक शहर में इस तरह का आयोजन प्रदेश की संगीत परंपरा को आगे बढ़ाने में सहायक होगा।'
रेखा भारद्वाज का संगीतमयी सफर रेखा भारद्वाज भारतीय संगीत की दुनिया में एक प्रतिष्ठित नाम हैं। उनके कुछ मशहूर गीतों में 'कबीरा', 'नमक इश्क का', 'ससुराल गेंदा फूल', 'ऐसे क्यों', 'डार्लिंग आंखों से', 'फिर ले आया दिल', 'हमरी अटरिया पे' शामिल हैं।
1997 में 'चाची 420' से अपने गायन करियर की शुरुआत करने वाली रेखा भारद्वाज ने विशाल भारद्वाज और ए.आर. रहमान जैसे दिग्गज संगीतकारों के साथ काम किया है। उन्हें 'दिल्ली-6' के 'ससुराल गेंदा फूल' के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार, 'इश्किया' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार, और '7 खून माफ' के 'डार्लिंग' के लिए एक बार फिर फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।