• ईओडब्ल्यू ने दो जिलों में 13 हजार क्विंटल धान की हेराफेरी पकड़ी

भोपाल। प्रदेश की धान उपार्जन समितियों में लगातार धांधली सामने आ रही है। सोमवार को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने दो जिलों में 13 हजार क्विंटल धान की हेराफेरी पकड़ी।यह कार्रवाई सीधी और बालाघाट जिले में हुई। ईओडब्ल्यू की टीमों ने 16 उपार्जन समिति और एक वेयर हाउस पर छापा मारा। सीधी की 7 उपार्जन समिति और बालाघाट की 10 उपार्जन समिति में बड़े स्तर पर धांधली सामने आई। इससे पहले 6 मार्च को 12​ जिलों के 140 वेयर हाउस पर छापे डाले थे। उसमें 19 हजार क्विंटल से ज्यादा धान की हेराफेरी सामने आई थी। सतना के एक वेयर हाउस में धान की जगह भूसा भरा मिला था। ईओडब्ल्यू की कार्रवाई में अब तक प्रदेशभर में 33 हजार क्विंटल धान की हेराफेरी के सामने आ चुकी है। धांधली करने वाली समिति के पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।