• विजयवर्गीय बोले-पैसा उज्जैन में ही देंगे तो बाकी का क्या...
  • प्रहलाद पटेल ने कहा-इतनी लागत क्यों?


भोपाल। सिंहस्थ में सड़क निर्माण के बजट पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री प्रहलाद पटेल ने आपत्ति ली। सीएस के समझाने पर दोनों मान गए। सिंहस्थ के लिए उज्जैन की रोड कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए मोहन मंत्रिमंडल ने 100 किमी लंबी 3 सड़कों को बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में प्रशासकीय मंजूरी दे दी है। हालांकि, इसके निर्माण का प्रस्ताव सवालों में घिर गया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसके लिए 2312 करोड़ के बजट पर आपत्ति ली तो पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी कह दिया कि इनकी लागत इतनी क्यों है? नई सरकार की कैबिनेट बैठकों में पहली बार ऐसे सवाल-जवाब हुए। करीब 10-15 मिनट की चर्चा और मुख्य सचिव अनुराग जैन के समझाने के बाद प्रस्ताव पास हो गया। इससे पहले यह कहा गया कि सरकार अपने बजट से पहले इन सड़कों को बनाएगी, फिर टोल से खर्च की भरपाई करेगी।