• एक करोड़ की ठगी का मामला

भोपाल। एक करोड़ की ठगी करने वाले कॉल सेंटर संचालक सहित नौ आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। प्रभात चौराहे पर फर्जी कॉल सेंटर मामले में ऐशबाग पुलिस की कार्रवाई की है। राजधानी भोपाल में ऐशबाग थाना क्षेत्र के प्रभात चौराहे के पास कॉल सेंटर खोलकर लोगों को निवेश का झांसा देकर एक करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। ठगी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एक पखवाड़े पहले कॉल सेंटर पर छापा मारकर बड़ी संख्या में कम्प्यूटर और मोबाइल जब्त किए थे, लेकिन आरोपी फरार हो गए थे। इस मामले में लीपापोती करने के आरोप में थाने के एएसआाई पवन रघुवंशी को लाइन अटैच भी किया गया है। लेकिन उसी रघुवंशी की जांच में अब कॉल सेंटर का संचालक अफजल सहित नौ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ठगी गिरोह के सरगना और कॉल सेंटर संचालक अफजल का बैंक खाता साइबर ठगी में इस्तेमाल हो चुका है, उसके खिलाफ महाराष्ट्र में भी प्रकरण दर्ज हैं। 
मोटी रकम के फायदे का झांसा
थाना प्रभारी जितेंद्र गढ़वाल ने बताया कि आयडियोलाजी (एटीएस) कंपनी प्रभात चौराहे के पास कॉल सेंटर संचालित करती थी, जिसका सरगना अफजल है। जो टीकमगढ़ का रहने वाला है। उसके खिलाफ टीकमगढ़ में भी प्रकरण दर्ज हैं। वह कॉल सेंटर से फोन कराकर लोगों को मोटी रकम के फायदे का झांसा देकर निवेश कराने का झांसा देकर ठगी करता था। शिकायत के बाद पुलिस ने कॉल सेंटर पर छापा मारकर 87 कम्प्यूटर, मोबाइल और 29 सिमें जब्त की थी। इसके बाद पुलिस ने कंपनी संचालक अफजल खान उसकी बेटी साहिबा खान के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपियों के खातों में 95 लाख का ट्रांजेक्शन हो चुका है। 
यह आरोपीगण पकड़ाए
पुलिस ने अफजल खान पिता स्वर्गीय मोहम्म्द नजीर, विपिन घोष पिता तरूण घोष, रामचन्द्र यादव पिता पूर्ण मुंसी यादव, ब्रज किशोर साहू पिता श्रीगंगाराम साहू, सौरभ कुशवाह (पटेल) पिता लखन, श्रैयांश सेन पिता सुरेश सेन, रानू भूमरकर पिता सुखनंदन, अंकुर माछीवार पिता सत्य प्रकाश,  मोनिस पिता स्व. लखन यादव को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी अफजल की बेटी साहिबा की तलाश की जा रही है।