भोपाल में वक्फ बिल के समर्थन में मुस्लिम समाज

-
महिलाओं ने भी पीएम मोदी को कहा शुक्रिया
भोपाल । राजधानी भोपाल में वक्फ बिल 2024 को लेकर मुस्लिम समाज में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। हताई खेड़ा डैम के पास आनंदपुरा कोकता में मुस्लिम समुदाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए सड़कों पर उतरे। महिलाएं भी इस अवसर पर पोस्टर और फूल लेकर पीएम मोदी का धन्यवाद करती नजर आईं। राजधानी भोपाल में वक्फ बिल 2024 को लेकर मुस्लिम समाज में खुशी का माहौल है। हताई खेड़ा डैम के पास आनंदपुरा कोकता में मुस्लिम समुदाय के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए सड़कों पर उतरे। यहां महिलाए भी हाथों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के पोस्टर लेकर सामने आए। मुस्लिम समुदाय ने भी इस बिल के समर्थन में पोस्टर और फूल लेकर प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। इस उत्सव का हिस्सा बनते हुए लोग ढोल बाजे पर नाचते और आतिशबाजी कर खुशी जाहिर कर रहे हैं। इस दौरान मोदी जी संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं... नरेंद्र मोदी जिंदाबाद... जैसे पीएम मोदी के समर्थन में युवाओं ने नारे लगाए।
वक्फ (संशोधन) बिल 2024, वक्फ अधिनियम 1995 में बदलाव करने वाला विधेयक है, जिसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता लाना और दुरुपयोग को रोकना है। लोकसभा में पेश होने वाले इस बिल में वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिम और महिला सदस्यों को शामिल करने, कलेक्टर को संपत्ति सर्वे का अधिकार देने और वक्फ ट्रिब्यूनल के फैसलों को हाईकोर्ट में चुनौती देने का प्रावधान शामिल है। भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोग शुक्रिया मोदी जी के पोस्टर के साथ नजर आए। साथ में उन्होंने लिखा कि "शुक्रिया मोदी जी, धन्यवाद मोदी जी... मोदी जी हम आपके साथ हैं..."। हाथों में गुलाब के फूल लिए, ढोल-धमाकों के साथ मुस्लिम समाज के बुजुर्ग, महिलाएं और पुरुष भोपाल में वक्फ बोर्ड संशोधन के समर्थन में सड़कों पर उतरे और जश्न मनाया। नरेंद्र सलूजा ने इसे मुस्लिम समाज की खुशी बताया और कहा कि यह है हकीकत। मुस्लिम समाज खुद खुश है इस बिल से, क्योंकि उन्हें यह उनके हित में है। कांग्रेस चाहे जितनी कोशिश कर ले, झूठ बोलकर गुमराह करने की, उसके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे।