• मऊगंज में मामला दर्ज,आरोपी बोला-एफआईआर एक्टिविस्ट हूं 
  • षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है

भोपाल। भोपाल के रविंद्र भवन की पार्किंग में 15 साल की नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत मऊगंज में हुई है। जहां से रिपोर्ट श्यामला हिल्स थाने में ट्रांसफर की गई है। इस बीच, सोमवार को आरोपी भगवान सिंह ने वीडियो जारी कर कहा कि वह आरटीआई एक्टिविस्ट है और षड्यंत्र के तहत उसे फंसाने के लिए बच्ची को टूलकिट बनाया है। घटना 30 जनवरी की रात की है। पीड़िता ने एक मार्च को मऊगंज थाने में रेप का केस दर्ज कराया था।
एएसपी मऊगंज अनुराग पांडेय ने बताया-
मऊगंज में जीरो पर एफआईआर दर्ज करने के बाद केस डायरी को सोमवार भोपाल ट्रांसफर कर दिया गया है। श्यामला हिल्स पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
भोपाल में मजदूरी करते हैं नाबालिग के पिता
मऊगंज पुलिस के मुताबिक नाबालिग के पिता भोपाल में मजदूरी करते हैं। रविंद्र भवन में लोकरंग महोत्सव के समय उनके परिचित की दुकान लगी थी। पिता ने बताया कि वह उनकी मदद के लिए बेटी को साथ ले गए थे। वहां भगवान सिंह आया। भीड़ ज्यादा थी, उसने किशोरी को पहले बहलाया-फुसलाया और फिर पार्किंग ले जाकर बेटी से दुष्कर्म किया। आरोपी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी। जब किशोरी की तबीयत बिगड़ने पर जब डॉक्टर के पास ले गए, तब मामले का खुलासा हुआ। श्यामला हिल्स थाने पहुंचे तो सुनवाई नहीं की गई। इसके बाद लड़की को मऊगंज भेज दिया, जहां मामला दर्ज कराया गया।
किसी के कहने पर आरोप लगाने की बात कही
डीसीपी जोन-2 रियाज इकबाल ने बताया कि फरियादी पक्ष पहले मऊगंज पुलिस के पास शिकायत दर्ज करने पहुंचा था। शिकायत संदिग्ध लगने के बाद वहां की पुलिस ने उन्हें भोपाल भेजा। भोपाल की श्यामला हिल्स पुलिस ने काउंसलरों की मौजूदगी में बच्ची के बयानों को दर्ज किया। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई। अपने बयान में बच्ची ने साफ कहा कि एक व्यक्ति के कहने पर उसने आरोप लगाए हैं। बयानों की रिकॉर्डिंग हमारे पास सुरक्षित है। केस डायरी मिल गई है, सभी पहलुओं पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।
आरटीआई एक्टिविस्ट बोला- रसूखदार फंसा रहे
इस बीच, सोमवार (3 मार्च) को आरोपी भगवान सिंह का एक वीडियो सामने आया है। इसमें उसने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि मैं सामाजिक कार्यकर्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट हूं, जन कल्याणी कार्यों के चलते उसकी कई लोगों से रंजिश है। साजिश के तहत उसे फंसाया जा रहा है। थाने में जिस समय घटना होने की बात की गई है। उस समय दिन शाम 4 बजे वह ईडी ऑफिस में और 7 बजे 7 नंबर स्टाप पर था।
पहले भी हो चुकी है मारने की कोशिश
भगवान सिंह ने वीडियो में बताया कि मुझे मारने के लिए पहले भी कोशिश की जाती रही है। बीयू यूनिवर्सिटी में नरेंद्र त्रिपाठी और जयश्री गायत्री फूड्स के मालिक द्वारा की जाने वाली धांधली की शिकायत मैने की थी। अब षडयंत्रकारी लोग दलित बच्ची को टूलकिट बनाकर मुझे क्राइम में धकेल रहे हैं। मुझे फंसाने की साजिश समय-समय की जाती है। भोपाल पुलिस के अधिकारियों को एसआईटी बनाना चाहिए। निष्पक्ष जांच कराई जाएगी तो सच सामने आ जाएगा।
नाबालिग को नशा देकर कराते थे देह व्यापार
बचपन में मुझे मां-बाप का प्यार नहीं मिला। मामा के घर आसरा लिया तो उसने मेरे साथ दुष्कर्म किया। उसके चंगुल से भागना चाहा तो ऐसे दलदल में फंस गई कि मुझे 7 राज्यों के 25 शहरों में बेचा गया। 100 से ज्यादा बार रेप हुआ। ये दर्द बयां किया है मध्यप्रदेश की 18 साल की एक लड़की ने, जो दो साल तक तस्करों की कैद में रही।