मंत्री विजय शाह इस्तीफा नहीं देने पर अड़े

-
19 मई को फैसला, सरकार-पार्टी को सुप्रीम कोर्ट के रुख का इंतजार
भोपाल। सुप्रीम कोर्ट में मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की याचिका पर सुनवाई 19 मई तक आगे बढ़ गई है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि एमपी पुलिस शाह को देश की अखंडता को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार करेगी या नहीं? कानून के जानकार कहते हैं कि देश की अखंडता को ठेस पहुंचाने की जिन धाराओं में केस दर्ज हुआ है, उसमें गिरफ्तारी की जानी चाहिए। हालांकि, पुलिस अधिकारी गिरफ्तारी के सवाल पर चुप्पी साधे हुए हैं। उधर, सरकार सुप्रीम कोर्ट के रुख का इंतजार कर रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को दोहराया कि केस न्यायालय में है और न्यायालय जो भी फैसला देगा उसका सम्मान किया जाएगा। पढ़िए शाह को लेकर क्या संभावनाएं बन रही है। सभी को सुप्रीम कोर्ट के रुख का इंतजार क्यों है?