मेलबर्न टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग -11 जारी: इंडिया बिना बदलाव के उतरेगी

- सैम कोंस्टास डेब्यू करेंगे, स्कॉट बोलैंड की वापसी
मेलबन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच सुबह 5:00 बजे से शुरू होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को इस मैच के लिए प्लेइंग-11 जारी कर दी है। टीम ने 2 बदलाव किए हैं। सैम कोंस्टास डेब्यू करेंगे, जबकि चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड खेलेंगे। वहीं, गाबा टेस्ट में चोटिल हुए ट्रैविस हेड फिट हो गए हैं। पिछले मैच में टीम इंडिया के परफॉर्मेंस को देखते हुए इस मैच में टीम प्लेइंग-11 में बिना बदलाव के उतर सकती है। 5 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। पहला मैच भारत ने और दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। वहीं तीसरा मैच ड्रॉ रहा था।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11...
बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की संभावना कम
इस मैच में टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की संभावना कम ही है। कप्तान रोहित शर्मा चौथे मैच में भी मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर सकते हैं। यशस्वी जायसवाल ओपनिंग ही करेंगे। उनका साथ केएल राहुल देंगे। शुभमन गिल नंबर-3, नंबर-4 पर विराट कोहली, नंबर-5 पर ऋषभ पंत और नंबर-6 रोहित होंगे। टीम मैनेजमेंट चाहे तो स्टेबल बैटर के तौर पर टॉप ऑर्डर में जायसवाल या गिल की जगह देवदत्त पडिक्कल को खिला सकता है। हालांकि, इसकी संभावना कम ही है।