केंद्र और पंजाब सरकार के बीच एमएसपी पर बैठक, अगली मीटिंग 22 फरवरी को

केंद्र और राज्य सरकार के प्रतिनिधियों के साथ पंजाब के किसान नेताओं की एमएसपी को लेकर चंडीगढ़ में शुक्रवार 14 फरवरीको बैठक हुई. बैठक में सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर समेत अन्य लोगों के साथ एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी सहित उनकी मांगों पर चर्चा की. हालांकि, किसान नेताओं के साथ एमएसपी भी अभी सहमति नहीं पाई है. इसके बावजूद सभी पक्षों ने इस मसले का हल बातचीत के जरिए निकालने पर जोर दिया है. फिलहाल, यह फैसला लिया गया है कि किसानों के आंदोलन और एमएसपी पर अगली बैठक 22 फरवरी को होगी, जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जगजीत सिंह डल्लेवाल से हाथ जोड़कर कहा कि आप भूख हड़ताल खत्म कर दीजिए. डल्लेवाल ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. पंजाब सरकार में कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां ने कहा कि किसानों और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के बातचीत अच्छे माहौल में हुई है. अगली मीटिंग 22 फरवरी को रखी गई है. उसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. मीटिंग दिल्ली होगी या चंडीगढ़ ये दो से तीन दिन में तय होगा.
डल्लेवाल का अनशन समाप्त करने से इनकार
उन्होंने कहा, पंजाब सरकार किसानों के साथ है. उनकी जायज मांगों को पूरा किया जाना चाहिए. जगजीत सिंह डल्लेवाल से केंद्र सरकार के प्रतिनिधि और हमने अपील की है कि वे अपना आमरण अनशन समाप्त कर दें. मगर उन्होंने कहा है कि जब तक एमएसपी गारंटी कानून नहीं बनता तब तक वे अपना अनशन जारी रखेंगे.'
किसान नेता अपनी मांगों पर कायम
केंद्रीय मंत्रियों और अफसरों के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत कि बाद किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा, 'आज की मीटिंग में हमने तर्कों के साथ केंद्रीय प्रतिनिधियों को बताने की कोशिश की है कि एमएसपी गारंटी कानून क्यों जरूरी है? केंद्रीय मंत्री ने भी केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए की जा रहे कामों के बारे में बताया. हम अपनी मांगों पर कायम हैं. मगर समझते हैं कि मांगों का समाधान बातचीत से ही होगा, इसलिए जब भी बातचीत के लिए बुलाया जाएगा हम जाएंगे. अभिमन्यु कोहाड़ के मुताबिक किसानों ने मांग की है कि 22 फरवरी को होने वाली मीटिंग दिल्ली में आयोजित की जाए. मगर इस पर अभी तय नहीं हुआ है कि मीटिंग कहां होगी.