• कहा था- घर में घुसकर मारेंगे, कार बम से उड़ाएंगे

  • परिवार बोला- मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है

सोमवार को सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सलमान के लिए ये मैसेज वडोदरा के पास स्थित गांव से भेजा गया था। मैसेज भेजने वाले शख्स की उम्र महज 26 साल है। 14 अप्रैल को उसने मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के ऑफिशियल वॉट्सएप नंबर पर मैसेज किया था, जिसमें लिखा था, सलमान खान को घर में घुसकर मारेंगे और उनकी कार को बम से उड़ा देंगे।

पुलिस ने पहले नोटिस भेजा फिर हिरासत में लिया

हाल ही में आई एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान को धमकी देने वाले शख्स की पहचान वडोदरा के पास स्थित एक गांव में रहने वाले 26 साल के लड़के का है। शुरुआत में पुलिस ने समन भेजकर 2-3 दिनों में पेश होने के आदेश दिए थे। हालांकि मामले की संजीदगी समझते हुए सोमवार को ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल उसके लड़के का नाम सामने नहीं आया है।

परिवार का दावा- बेटे का मानसिक संतुलन ठीक नहीं

रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच में सामने आया है कि मैसेज भेजने वाले शख्स की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। परिवार का दावा है कि उसका ट्रीटमेंट करवाया जा रहा है। इस तथ्य को जानने के लिए पुलिस जांच जारी है।